डीएम उमेश मिश्र ने यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में कलट्रेट सभागार में जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक ली। परीक्षा में गड़बड़ी या लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी।18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी। परीक्षा शुरू होने में तीन दिन शेष हैं।
शिक्षा विभाग और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिले में बनाए गए 74 परीक्षा केंद्रों को चार जोन 11 सेक्टरों में बांटा गया है। चार सुपर जोन भी बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को मुस्तैद किया गया है। 74 अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात रहेंगे। शनिवार को डीएम उमेश मिश्र ने अफसरों की कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली, दिशा निर्देश दिए। कहा कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। गड़बड़ी या लापरवाही पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे।